Surprise Me!

MP Honey Trap: गिरफ्तार लड़की के पिता बोले- वो खुद ट्रैप में थी | Quint Hindi

2019-10-06 1 Dailymotion

मध्यप्रदेश के सनसनीखेज हनी ट्रैप केस में चार महिलाओं के साथ गिरफ्तार एक 19 वर्षीय युवती के पिता ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी को जॉब का लालच देकर नेताओं और अफसरों को फंसाने वाले गैंग में शामिल किया गया. हनी ट्रैप केस में गिरफ्तार आरती दयाल, श्वेता विजय जैन, श्वेता स्वपनिल जैन और बरखा सोनी के अलावा 19 साल की प्रिया चंद्रा (बदला हुआ नाम) को भी गिरफ्तार किया गया है. लेकिन उसके पिता ने कहा- 'मेरी बेटी को इन महिलाओं के गैंग ने फंसाया है. मेरी बेटी पढ़ने और खेलकूद दोनों में अच्छी थी. मेरी बेटी नौकरी करना चाहती थी.'<br /><br />#MPHoneyTrap #MPHoneyTrapCase #MP #MadhyaPradesh

Buy Now on CodeCanyon